अजित पवार के शपथ लेने के साथ ही महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट में राकांपा के कई मंत्री भी शामिल किए गए हैं। इनमें छगन भुजबल से लेकर दिलीप वलसे पाटिल तक शामिल रहे।
महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा के प्रमुख विपक्षी दलों में से एक राकांपा में फूट पड़ गई है। राकांपा नेता अजित पवार ने रविवार को ही अपने आवास पर पहले पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर सीधे राजभवन पहुंच गए। अजित यहां महाराष्ट्र के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में एनडीए में शामिल हो गए। इसके बाद उन्हें राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। सूत्रों के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को 40 NCP विधायकों और NCP के 6 एमएलसी का समर्थन प्राप्त है।
इन मंत्रियों ने ली शपथ
अजित पवार के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन पहुंचे थे। अजित पवार के शपथ लेने के साथ ही महाराष्ट्र में अब दो डिप्टी सीएम हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट में राकांपा के नौ विधायक भी मंत्री के तौर पर शामिल किए गए हैं। इनमें छगन भुजबल से लेकर दिलीप वलसे पाटिल तक शामिल हैं। इसके अलावा जिन नेताओं को मंत्रीपद मिला, उनमें हसन मुश्रिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तत्करे, अनिल भाईदास पाटिल, बाबूराव अतराम और संजय बंसोडे शामिल हैं।
अजित पवार द्वारा शिंदे सरकार में उप मुख्यमंत्री के रूप में शामिल होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने जितेंद्र आह्वाड को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया है। मुंब्रा-कलवा से विधायक ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राकांपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने उन्हें पार्टी का मुख्य सचेतक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है।
इस दौरान जब उनसे राकांपा के कुछ नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच और उनके पाला बदलने में इसकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इन नेताओं के राज्य सरकार में शामिल होने के फैसले के पीछे कोई अन्य कारण नहीं दिखता। ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी। वे नेता अलग से बैठ कर बात सकते थे। इन नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि पार्टी ने पिछले 25 वर्षों में उन्हें मंत्री बनाया है। अब, वे अपने नेता (83 वर्षीय शरद पवार) को उनके अंतिम वर्षों में छोड़ रहे हैं।
महाराष्ट्र में तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने यह बैठक बुलाई है।