Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़अवैध शराब,गांजा बिक्री के विरोध में सड़कों पर उतरीं महिलाएं:खरोरा में निकाली...

अवैध शराब,गांजा बिक्री के विरोध में सड़कों पर उतरीं महिलाएं:खरोरा में निकाली गई आक्रोश रैली

खरोरा- खरोरा क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब और गांजा  को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिल रहा  है। ग्रामीणों का  कहना है कि खरोरा क्षेत्र में ज्यादातर गांव मैं खुलेआम शराब और गांजे की बिक्री हो रही है । शिकायतके  बाद भी पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नही की जाती है..अवैध शराब की शिकायत क्षेत्रीय विधायक से भी  की जा चुकी है बावजूद बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है।

इसी कड़ी में खरोरा केशला मैं अवैध शराब बिक्री के विरोध में महिला जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को  आक्रोश रैली निकाली।रैली महिलाए शराब की बिक्री के विरोध  नारा लगते चल रही थी ..जनपद सदस्य सरोज भारद्वाज ने बताया कि गांव में अवैध शराब की बिक्री लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई बार थाने में शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आबकारी और पुलिस विभाग छोटे लोगों पर कार्रवाई करते हैं मगर बड़े और असली आरोपियों को छोड़ देते हैं जिससे उनका हौसला बढ़ता जा रहा है। महिलाओं ने यह भी बताया कि शराब बेचने वालों में कुछ सत्ता से जुड़े रसूखदार लोग भी शामिल हैं। जिसके कारण पुलिस उन पर कार्रवाई करने से कतराती है।

ग्रामीणों ने बताया कि खरोरा क्षेत्र का हर गाव गली में  शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है । समय-समय पर पुलिस रेड करती है और मामूली धाराओं के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की जाती ताकि उन्हें तत्काल जमानत मिल जाए। कई ऐसे लोग हैं जिन पर पुलिस ने कार्रवाई की है. लेकिन उसके बाद भी वे सीना ठोक कर खुलेआम ऊंचे दामों पर शराब बेच रहे हैं।

गांव-गांव में आसानी से शराब मिलने के कारण युवाओं पर विपरीत असर पड़ रहा है। नाबालिक लोग भी नशा करने लगे हैं। जनपद सदस्य ने बताया कि महिला समूह के नेतृत्व में अवैध शराब बेचने वालों के घर जाकर आखरी चेतावनी दी गई है उन्हें समझाया भी गया है अब शराब बिक्री बंद करें अगर नहीं माने तो महिलाएं सीधी कार्रवाई करने के साथ बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होगी।

महिलाओं के द्वारा जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में निकाली गई रैली के पहले ग्राम पंचायत के केशला के सामुदायिक भवन में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें बड़ी संख्या में गाव के लोग शामिल हुए। बैठक में जनपद सदस्य सरोज मुकेश  भारद्वाज ,गौतम भारद्वाज ,शत्रुघ्न सारथी, शत्रुघ्न देवांगन ,राजकुमार देवांगन। लक्ष्मी स्व.सहायता समूह ,मिनीमाता समूह मौली माता समूह, आशीर्वाद समूह, वंदना समूह, सहित लगभग 21 स्व सहायता समूह की महिला शामिल हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments