Saturday, October 25, 2025
Homeदेश विदेशआंध्र प्रदेश में चलती बस में आग, 12 जिंदा जले.बाइक टकराकर बस...

आंध्र प्रदेश में चलती बस में आग, 12 जिंदा जले.बाइक टकराकर बस के फ्यूल टैंक में फंसी

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में चिन्नाटेकुर के पास एक प्राइवेट बस में आग लग गई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक हादसे में 12 यात्री जिंदा जल गए। घटना आज  सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। NH-44 पर बाइक में टक्कर हुई। बाइक बस के नीचे घुस गई और फ्यूल टैंक से टकरा गई। इससे बस में तुरंत आग लग गई।हादसे में बाइक सवार शिवशंकर की भी मौत हो गई। बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी।

बस में लगी आग का वीडियो, हाईवे पर पीछे आ रहे लोगों ने इसे रिकॉर्ड कर लिया था।

बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से कई जल गए। 19 ने कूदकर जान बचाई। इमरजेंसी गेट तोड़कर निकले लोग बुरी तरह झुलस गए थे, इन्हें कुर्नूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।न्यूज एजेंसी PTI ने मरने वालों की संख्या 12 बताई है, जबकि रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 25 है। पुलिस का कहना है कई शव पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

कुर्नूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि बस में सवार यात्रियों में से 19 लोग, दो बच्चे और दो चालक बाल-बाल बच गए। आग लगने के बाद बस में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि ज्यादातर लोग 25 से 35 साल के थे।

कलेक्टर ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

हादसे के बाद कुर्नूल जिला कलेक्टर डॉ. ए सिरी ​​​​​​घटनास्थल पर पहुंचीं, उन्होंने बताया कि बस हादसे के पीड़ितों की मदद और परिवार के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनमें कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम 08518-277305, सरकारी अस्पताल कुर्नूल 9121101059, स्पॉट कंट्रोल रूम 9121101061, कुर्नूल पुलिस कंट्रोल रूम 9121101075, जीजीएच हेल्प डेस्क के 9494609814, 9052951010 नंबरों पर फोन लगाकर जानकारी ले सकते हैं।

पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि कुर्नूल का हादसा दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ है। उन्होंने पीएम रिलीफ फंड से मृतकों के परिवार के लिए ₹2 लाख का और घायलों के लिए ₹50000 दिए जाने का ऐलान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments