विशाखापत्तनम से पलासा जा रही एक विशेष यात्री ट्रेन सिग्नल न होने के कारण अलामंदा और कंटकपल्ली के बीच पटरियों पर रुकी हुई थी, तभी विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी.
में दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं 18 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, विशाखापत्तनम से पलासा जा रही एक विशेष यात्री ट्रेन सिग्नल नहीं होने के कारण अलामंदा और कंटकपल्ली के बीच पटरियों पर रुकी हुई थी, तभी विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे सूत्रों ने कहा कि यह हादसा मानवीय भूल का नतीजा था और लोको पायलट ने सिग्नलिंग पर ध्यान नहीं दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है. साथ ही स्थिति की जानकारी ली है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने पोस्ट में लिखा, “अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं.”
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दुर्घटना को लेकर जताया शोक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, , “मुख्यमंत्री ने विजयनगरम जिले में कंटकपल्ली ट्रेन दुर्घटना की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को त्वरित राहत उपाय करने और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें.”
सीएम ने नजदीकी जिलों से एम्बुलेंस भेजने के लिए कहा
साथ ही कहा, “मुख्यमंत्री ने विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली के नजदीकी जिलों से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने और आसपास के अस्पतालों में चिकित्सा उपचार प्रदान करने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था करने की सलाह भी दी है. घटना के संबंध में समय-समय पर उन्हें जानकारी देने के लिए भी कहा है.”