Saturday, August 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ सहित देश की 10 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज...

आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ सहित देश की 10 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में..

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा रायपुर स्थित ED की स्पेशल कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने लखमा की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब कवासी 4 मार्च तक रायपुर जेल में न्यायिक हिरासत में रहेंगे।सुनवाई के दौरान लखमा ने जज से कहा कि मुझे विधानसभा सत्र में शामिल होना है। छत्तीसगढ़ की जनता के बहुत से मुद्दे उन्हें विधानसभा में उठाने हैं। अनुमति दी जाए।

शराब घोटाला केस…4 मार्च तक जेल में रहेंगे लखमा
बिलासपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को पार्टी से निष्कासित करने की अनुशंसा की है। उन्होंने कहा कि, सोमवार को पूर्व सीएम टीएस सिंहदेव के सामने मुझसे दुर्व्यवहार किया था। जिला अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताई है।
MLA अटल श्रीवास्तव को कांग्रेस से निकालने की अनुशंसा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आ आए है। बात करें सूरजपुर जिले की तो, यहां पहले चरण में 6 जिला पंचायतों में भाजपा समर्थित 6 प्रत्याशी चुनाव हार गए। वहीं सरगुजा के 7 जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस समर्थित 3-3 प्रत्याशी जीते हैं। हालांकि, बलरामपुर जिला पंचायत की सभी सीटों पर भाजपा और भाजपा के बागी जीते हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव…मंत्रियों के गृह जिले में BJP की हार
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सबसे कम वोटिंग 48.56 प्रतिशत बीजापुर में हुई है।राजनांदगांव सबसे ज्यादा 89.29 प्रतिशत वोट डाले गए।भाजपा ने कहा कि,140 सीटों के मिले रुझान में भाजपा समर्थित 109 प्रत्याशियों को जीत मिली है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव…पहले चरण में 81.38% मतदान

छत्तीसगढ़ का खैरागढ़ इस समय प्रवासी पक्षियों से गुलजार है। जिले में 213 प्रजाति के पक्षी मिले हैं। रूस के कॉमन क्रेन पक्षी के अलावा 90 पेंटेड स्टॉर्क्स और 1100 से अधिक प्रवासी बत्तखें देखी गई हैं। जलचर पक्षियों में नॉर्दर्न शोवलर, यूरेशियन कर्ल्यू और कॉमन पोचार्ड शामिल हैं।

प्रवासी पक्षियों से गुलजार खैरागढ़..ब्राह्मणी बतख भी दिखी
एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) राम ललित पटेल को सस्पेंड कर दिया गया  है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। वे जेल भेज दिए गए हैं।
एक लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया सूरजपुर DEO सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें ट्रेलर चालक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, तो दूसरे मामले में बाइक सवार सड़क किनारे खंभे से टकराने से दम तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों मामले में संबंधित पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

रायगढ़ में अनियंत्रित ट्रेलर पेड़ से टकराई

सीबीएसई स्कूल पांचवीं आठवीं बोर्ड परीक्षा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में सीजी बोर्ड से मान्यता के बावजूद सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है. इस पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने आपत्ति जताई है.तिवारी के मुताबिक जब मान्यता सीजी बोर्ड से मिली थी तो उन स्कूलों में मोटी रकम फीस लेकर प्राइवेट किताबें क्यों पढ़ाई गई

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 24 फरवरी से होनी है. 21 मार्च तक यह सत्र चलेगा. इस सेशन में कुल 17 बैठकें होंगी. विष्णुदेव साय सरकार इस सत्र में अपना दूसरा बजट पेश करेगी. 9 फरवरी 2024 को साय सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया था. यह कुल 1लाख 47हजार ,500 करोड रुपये का बजट था. जो कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार से 22 फीसदी ज्यादा था.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, लगाए गए दो हजार से ज्यादा सवाल,

प्रयागराज स्टेशन से होकर जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को आज से 23 फरवरी तक कैंसिल कर दिया है। ये दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 15160 19, 20 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, छपरा से चलने वाली 15159 भी 21, 22 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी। ये ट्रेन दुर्ग से छपरा का सफर प्रयागराज स्टेशन से होकर ही पूरा करती है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…प्रयागराज जाने वाली ट्रेन कैंसिल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments