Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ सहित देश की 10 बड़ी खबरें.. साल में 2 बार...

छत्तीसगढ़ सहित देश की 10 बड़ी खबरें.. साल में 2 बार CBSE परीक्षा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 14 साल के लड़के ने 5 साल की बच्ची से रेप किया, फिर उसे मार डाला। आरोपी ने पहले पोर्न VIDEO देखा। इसके बाद बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने छत पर ले गया। वारदात के वक्त चिल्लाने पर ईंट और बत्ते से मारा। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

पोर्न VIDEO देखा..फिर बच्ची का रेपकर मार डाला

सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल शैक्षणिक सत्र 2026 से कक्षा 10वीं की परीक्षा साल में दो बराबर आयोजित करने का फैसला किया है. इस मसौदे को सीबीएसई ने मंजूरी दे दी है. 10वीं की परीक्षा का पहला चरण फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद दूसरा चरण मई 2026 में आयोजित होगा.

10वीं का एग्जाम 2026 से साल में 2 बार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को प्रसिद्ध बागेश्वर धाम दर्शन के लिए पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम ने बालाजी सरकार के दर्शन किए और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
CM साय ने बागेश्वर धाम में बालाजी के किए दर्शन
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले में आदेश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म
छत्तीसगढ़ में साल 2024 में खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन के 7,723 मामले दर्ज किए गए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। अवैध खनन को लेकर सरकार का कहना है कि, लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं।
छत्तीसगढ़ में अवैध खनन के 7,723 मामले दर्ज

यूपी के युवक ने सरगुजा के जंगल में पत्नी की हत्या कर पेट्रोल डालकर शव को जला दिया। क्राइम छुपाने के लिए युवक ने मध्यप्रदेश के अनूपपुर जीआरपी थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।

यूपी से लाकर सरगुजा में की पत्नी की हत्या

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन जहरीली शराब, भ्रष्टाचार, बिजली कटौती के मुद्दे गूंजे। जहरीली शराब पर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट भी किया। फिलहाल महाशिवरात्रि के चलते कार्यवाही 27 फरवरी तक स्थगित की गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में जहरीली शराब का मुद्दा उठा

रायपुर-विशाखापट्टनम नेशनल हाईवे के तहत केशकाल घाटी में 2.8 किमी की टनल बननी है। इसका काम 22 जनवरी 2024 में शुरू हुआ था। काम पूरा होने की डेडलाइन जनवरी 2026 की है, लेकिन डेडलाइन से 1 साल और की देरी होने के पूरा अनुमान है।यानी सड़क मार्ग से बस्तर और दक्षिण भारत जाने वाले लोगों को और 2 साल केशकाल घाटी के संघर्ष भरे रास्ते से गुजरना होगा।

केशकाल टनल के अंदर की पहली तस्वीर

बिलासपुर में पुलिस ने नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से बड़ी मात्रा में कप सिरप बरामद किया है। आरोपी युवक उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से कार में सिरप लेकर रायपुर जा रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

UP से कार में नशीली दवाओं की तस्करी

माघ पूर्णिमा के बाद महाकुंभ का अंतिम स्नान महाशिवरात्रि के दिन यानी आज होगा. इस वर्ष महाशिवरात्रि की तिथि का आरंभ 26 फरवरी को प्रातः 11:08 बजे होगा और इसका समापन 27 फरवरी को प्रातः 8:54 बजे होगा. चूंकि महाशिवरात्रि की पूजा रात्रि में की जाती है, अतः व्रत भी 26 फरवरी को रखा जाएगा और इसी दिन महाकुंभ मेले का समापन होगा.महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान आज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments