कवर्धा:छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी घायलों का इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के कुसुमघटा मानिकपुर चौक में सड़क हादसा हुआ। यहां, दो तेज रफ़्तार बाइक आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
लिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस सड़क हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

