रायपुर-दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट में मंगलवार को एक बड़ा टेक्निकल फॉल्ट हो गया। एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड हो गया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। गेट लॉक होने से करीब 40 मिनट तक यात्री फ्लाइट के अंदर ही बंद रहे।
इस फ्लाइट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक चातुरी नंद और रायपुर मेयर मीनल चौबे समेत सैकडों यात्री मौजूद थे। फ्लाइट का गेट नहीं खुलने पर कुछ यात्री घबराने लगे। हालांकि, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
विधायक बोलीं- उनके पति घबरा गए थे
सराईपाली विधायक चातुरी नंद बताया कि, वे अपने पति के साथ दिल्ली से रायपुर लौट रही थी। इसी दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद टेक्निकल दिक्कतों के कारण फ्लाइट का दरवाजा नहीं खुल रहा था। इस दौरान उनके पति घबरा रहे थे।
विधायक ने बताया कि, अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए हादसे के बाद से लोगों में थोड़ा डर है। इसलिए फ्लाइट में बैठे कुछ और भी यात्री थोड़ी देर के लिए घबरा गए थे।