Sunday, July 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़इन्वायरोथॉन में राजकुमार कॉलेज व रानी दुर्गावती हायर सेकण्डरी स्कूल को प्रथम...

इन्वायरोथॉन में राजकुमार कॉलेज व रानी दुर्गावती हायर सेकण्डरी स्कूल को प्रथम एवं पोस्टर प्रतियोगिता में शास. उ.मा. वि. आरंग व शास. नगार्जुन पी.जी. विज्ञान महाविद्यालय ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

अंर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस की प्रतियोगिताओं में 470 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर द्वारा आज नवीन विश्राम गृह, सिविल लाईंस, रायपुर में ओजोन परत में सुधार एवं जलवायु परिवर्तन में कमी थीम के साथ पोस्टर एवं ’’अपशिष्ट के उपयोग के समाधान’’ की थीम पर आधारित इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मण्डल के मुख्य अभियंता, श्री आर.पी. तिवारी एवं कलिंगा विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ आर. श्रीधर ने विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये।

इस अवसर पर कलिंगा विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ आर. श्रीधर ने कहा कि हमें अपनी जीवन शैली में परिवर्तन कर यह सुनिश्चित करना होगा कि ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थ धीरे-धीरे समाप्त हो जाये। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक नगद पुरस्कार भाषण प्रतियोगिता प्रथम स्थान 12 वर्ष से 17 वर्ष में कु. रेणुका साहू, शास. उ.मा. वि. आरंग, 18 वर्ष से 22 वर्ष में कु. तन्नू जंघेल, शास. नगार्जुन विज्ञान पी.जी. महाविद्यालय व दिव्यांव वर्ग में कु. सविता बोस, शा. दिव्यांग महा. माना कैम्प, रायपुर। इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 10वीं एवं 12वीं वर्ग में स्वर्णिम एवं टीम, राजकुमार कॉलेज, रायपुर एवं कु. कशिश तांडी एवं टीम, रानी दुर्गावती हायर सेकण्डरी स्कूल, रायपुर स्कूल स्नातक वर्ग में श्री मोक्षराज साहू, बद्री प्रसाद लोधी पी.जी. महाविद्यालय, आरंग व स्नातकोत्तर वर्ग में कु. पूनम सिंह, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments