तिल्दा नेवरा -हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं वैवाहिक जीवन में खुशहाली के व्रत रखती हैं.कहते हैं की हरियाली तीज का व्रत रखने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. और पति की दीर्घायु का वरदान मिलता है.आईए जानते हैं कि इस बार हरियाली तीज का व्रत कब रखा जाएगा. और इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि क्या रहेगी..
कब है हरियाली तीज?
हिंदू पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त दिन बुधवार को रखा जाएगा. हरियाली तीज पर पूजा के लिए तीन शुभ मुहूर्त भी रहेंगे. पहले शुभ मुहूर्त सुबह 5:40 बजे से सुबह 9:06 बजे तक है. सुबह 10:46 बजे से दोपहर 12:27 बजे तक दूसरा और शाम 05.27 बजे से शाम 07.10 बजे तक तीसरा मुहूर्त है.
पूजन विधि.
हरियाली तीज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. सुहागिन महिलाएं श्रृंगार करें. और व्रत का संकल्प ले. फिर चौकी पर शिव-पार्वती की मूर्ति स्थापित करें.
चौकी पर दीपक जलाकर पूजा अर्चना शुरू करें. देवी पार्वती को 16 श्रृंगार अर्पित करें. और भोलेनाथ को फल, फूल,
मिठाई धूप, बेलपत्र अर्पित करें.
इसके बाद आरती और शिव चालीसा का पाठ करें सुख समृद्धि वह पति दीर्घायु के लिए प्रार्थना करें. भगवान शिव और पार्वती के मित्रों का जाप करें.