Monday, October 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़उपवास भी पड़ेगा महंगा: नवरात्र को लेकर मुकुट, माला, मूर्ति से लेकर...

उपवास भी पड़ेगा महंगा: नवरात्र को लेकर मुकुट, माला, मूर्ति से लेकर फल हुए महंगे, 40 वाले केले 60 रुपये दर्जन

नव संवत्सर पर्व के बाद चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नव संवत्सर से हिंदुओं का नया वर्ष शुरू होता है। इसलिए इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्र को लेकर दुकानदारों की ओर से बाजार सज कर तैयार हो गए हैं।

तिल्दा नेवरा नौ अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। नवरात्र को लेकर बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को पूजा अर्चना के सामान से सजाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा लोगों ने खरीदारी करनी भी शुरू कर दी है। दूसरी ओर, घरों में नौ दिनों तक मां की दरबार को सजाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। नवरात्र में पूजन सामग्री में चुनरी, नारियल, कलश, कलावा समेत अन्य सामान पिछले साल के मुकाबले इस साल पांच से 10 रुपये महंगे हो गए हैं।

नव संवत्सर पर्व के बाद चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नव संवत्सर से हिंदुओं का नया वर्ष शुरू होता है। इसलिए इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्र को लेकर दुकानदारों की ओर से बाजार सज कर तैयार हो गए हैं। छोटी दुकानों से लेकर बड़ी दुकानदारों ने नवरात्रों के सामान से दुकान को सजा लिया है। दूसरी ओर लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है।
फरीदाबाद के एनआईटी पांच स्थित भगतजी के दुकानदार सुरेंद्र ने बताया कि नवरात्र के लिए दुकानदारों ने पहले से ही तैयारियां करते हुए दुकानों पर सामान सजा लिया है। दुकानों के बाहर लटकी चुनरी, पोशाक व अन्य सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। इनमें मुकुट, माला, मूर्ति व तस्वीर आदि की खरीदारी की जा रही है। उनकी दुकान पर सभी प्रकार के माता के सिंगार के सामान से लेकर पूजा अर्चना का सामान मिलता है। इस बार पूजा अर्चना के सामान में पांच से 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं कुछ सामान के रेट में तो कोई फेरबदल नहीं किया है।
फल भी हुए महंगे
नवरात्रों के आते ही फलों के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है। केले के दाम पहले 50 रुपये थे। वहीं यह बढ़कर 80 रुपये प्रति दर्जन हो गए है। सेब 100 रुपये की बजाए अब 130 रुपये प्रति किलो, अंगूर 60 रुपये के किलो मिल रहे थे, जोकि अब 100 रुपये प्रति किलो हो गए है। इसके अलावा संतरा 80 रुपये किलो, अनार 120 रुपये किलो बिक रहा है।पंचरत्न 35 से 50 रुपये. सिंघाड़ा (आटा)150 रुपये किलो से 180 रुपये किलो. मूंगफली120 रुपये किलो 140 रुपये किलो साबूदाना 100 रुपये किलो120 रुपये किलो 10 से 25 रूपए मिलने वाली चुनरी 30 से 50 रूपए हो गई है .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments