रायपुर। सामान्य सभा से पहले एक दिन पहले मंगलवार को पार्षद अजीत कुकरेजा को मेयर इन काउंसिल से हटा दिया गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ा था। बागी होने पर पार्टी ने कांग्रेस की सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। तब से कयास लगाये जा रहे थे कि आकिर वे कब हटाए जाते हैं।