Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़ऑटो सिग्नलिंग काम को लेकर ;23-24 सितंबर तक 8 ट्रेनें फिर कैंसिल:

ऑटो सिग्नलिंग काम को लेकर ;23-24 सितंबर तक 8 ट्रेनें फिर कैंसिल:

छत्तीसगढ़ से चलने वाली 300 से ज्यादा यात्री ट्रेनों को बीते दो माह के भीतर कैंसिल किया गया है। इस बार फिर रेल प्रशासन ने ऑटो सिग्नलिंग काम के नाम पर 22 और 23 सितंबर को 8 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

बिलासपुर जोन के साथ ही दूसरे रेलवे जोन में दूसरी, तीसरी और चौथी लाइन का काम चल रहा है। लेकिन विकास कार्यों के बहाने हर सप्ताह यात्री ट्रेनों लगातार कैंसिल हो रहीं हैं। वहीं यात्री ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

छत्तीसगढ़ के रूट से चलने वाली ट्रेनों को कभी ट्रैक पर निर्माण कार्य तो कभी सुरक्षा संबंधी रखरखाव के बहाने कैंसिल किया जा रहा है। वहीं, माल लदान में हर साल रिकॉर्ड बनाने के लिए कोयला परिवहन जारी है।

अगस्त के पहले सप्ताह से लगातार रद्द की जा रही है ट्रेनें

रेल प्रशासन ने अगस्त के पहले सप्ताह से ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला शुरू किया है, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बारिश के दौरान सुरक्षा संबंधी रखरखाव के नाम से भी 50 से अधिक यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है। वहीं, दूसरी व तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के बहाने गाड़ियों को कैंसिल किया जा रहा है।

जयरामनगर-अकलतरा में होगा ऑटोसिग्नलिंग का काम
इस बार बिलासपुर मंडल के जयरामनगर, लटिया और अकलतरा में कार्य किया जाएगा। इस रूट की यात्री ट्रेनें पहले से ही रद्द चल रही हैं। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। रेल प्रशासन का दावा है कि ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली लागू होने से एक ही सेक्शन में कई गाड़ियो को थोड़े अंतराल पर ही चलाया जा सकता है, जिससे सेक्शनों की परिचालन क्षमता बढ़ जाती है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 22 एवं 23 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 एवं 23 सितंबर को रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 23 एवं 23 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 23 एवं 24 सितंबर को रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 22 एवं 23 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 एवं 23 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 एवं 23 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 22 एवं 23 सितंबर को गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

इधर, रेल रोको आंदोलन से भी ट्रेनें कैंसिल
वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा में कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन का असर भी छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। इस आंदोलन के कारण रेलवे ने रैक अनुपलब्धता के नाम पर इस रूट की कई गाड़ियों को 22 सितंबर को कैंसिल कर दिया है।

रद्द रहने वाली गाड़ियां

  • 22 सितंबर को सीएसएमटी से चलने वाली 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल रद्द रहेगी।
  • 22 सितंबर को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 सितंबर को एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 21 सितंबर को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस नहीं चली।
  • 22 सितंबर को राजेंद्र नगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments