रायपुर। पहली सूची में 8 विधायकों के नाम कटे थे अब 10 ,अभी 7 सीटों पर नाम आना बाकी है।संभवत:रायपुर उत्तर,कसडोल व महासमुंद विधायक की टिकट कट सकती है।
हालांकि यह संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। अब जिनके नाम कटे हैं उनकी नाराजगी दूर करने में पार्टी के आला नेता लग गए हैं। वैसे कुछ बागी होकर नामांकन दाखिल कर सकते हैं जैसे कि अंतागढ़ के पूर्व विधायक अनूप नाग ने संकेत दे दिया है। हालांकि जिनकी चर्चा थी उनमें से देवेन्द्र यादव,रश्मि ठाकुर फिर से टिकट पाने में सफल रहे। आज की सूची में जिनके नाम कटे हैं उनमें शामिल हैं-
बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय
धरसीवां- अनिता शर्मा
रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा(स्वंय से पुत्र के लिए टिकट की मांग की थी)
जगदलपुर- रेखचंद जैन
मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल
प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम
रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह
सामरी- चिंतामणी महाराज
लैलूंगा- चक्रधर सिदार
पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा