Sunday, October 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़कार ने शख्स को कुचला, 300 मीटर घसीटा, मौत, बाइक-साइकिल सवारो को...

कार ने शख्स को कुचला, 300 मीटर घसीटा, मौत, बाइक-साइकिल सवारो को भी मारी टक्कर 5 घायल..

धमतरी -छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भटगांव क्षेत्र में बीती रात एक बड़ा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है .यहाँ एक तेज रफ्तार इको कार ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को टक्कर मारते हुए एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौके  पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। नशे में धुत इको कार चालक ने करीब 3 किलोमीटर तक दौड़ाते हुए 5 लोगों को रौंद दिया ।इस दिल दहला देने वाले हादसे कुछ लोगो ने वीडियो बना लिया जो अब सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार के नीचे व्यक्ति फंसा हुआ है।पूरा मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।

शख्स को घसीटते ले गई कार, कार के नीचे साइकिल का पहिया फंसा रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,,रविवार को तेज रफ्तार कार गंगरेल की ओर से आ रही थी। जैसे ही कार भटगांव के पास ‘दीदी की रसोई’ नामक जगह के पास पहुंची, उसने पहले एक राहगीर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार ड्राइवर घबरा गया  इसके बाद ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश में और तेज रफ्तार से आगे बढ़ गया, इस दौरान तेज रफ्तार कार साइकिल और बाइक सवारों को भी रौंदते हुए आगे निकल गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक कार ने एक के बाद एक करीब पांच लोगों को टक्कर मार दी। इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल है।

राहगीरों ने हादसे के बाद कार का पीछा किया। कार गोकुलपुर के पास खेतों में जा घुसी, जहां स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर कार ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया।

रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार गंगरेल की ओर से आ रही थी।मृतक की पहचान काशीराम साहू के रूप में हुई है जो बालोद के ग्राम पेंडवानी का रहने वाला था। 4 से 5 लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था और वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे यह हादसा हो गया।हादसे के बाद डर की वजह से ड्राइवर भागने लगा और रास्ते में कई लोगों को टक्कर मारता चला गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments