तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केवतारा में पूर्व सरपंच ओम प्रकाश वर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी मुताबिक ओमप्रकाश अपने खेत गया था। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तब परिजन चिंतित हुए। खोजबीन के दौरान उसका शव खेत में मिला। मृतक का पैर करंट से जला हुआ मिला है।
बताया जाता है ओम प्रकाश वर्मा की खेत से लगे दूसरी खेत के मलिक ने जंगली जानवरों से फसल बचाने के लिए बिजली का करंट लगाया था।ओम प्रकाश वर्माजब अपने खेत गया तो लगे गई करंट के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.. मृतक के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी से उनकी पुरानी दुश्मनी भी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।