कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के दीपका इलाके में एक गाय बिना बछड़े को जन्म दिए ही दूध दे रही है। जबकि आमतौर पर गाय बछड़े के जन्म के बाद ही दूध देती है। लेकिन यह गाय बिना बछड़े के जन्म दिए ही दूध दे रही है। इसे लोग चमत्कार मान रहे हैं और गाय की आरती उतारकर पूजा पाठ कर रहे हैं।कुछ लोग इस गाय को कामधेुन गांव की प्रजाति बताकर इसे चमत्कार मान रहे हैं।वहीं पशु चिकित्सक डॉक्टर के एच सोनी ने बताया कि यह स्थिति हार्मोनल बदलाव के कारण हो सकता है ।
दरअसल पाली रोड दीपिका निवासी धनंजय सिंह कोल व्यापारी है । उन्हें मवेशी पालन का शौक है। उनके पास दो गाय हैं। करीब एक महीने पहले जब वे गाय के रहने की जगह की सफाई कर रहे थे ।तब उन्होंने देखा कि वहां दूध गिरा हुआ था। जब उन्होंने गाय से दूध निकाला तो पता चला कि वह बिना बच्चा दिए दूध दे रही है।
धनंजय सिंह का कहना है कि, जब से लोग सुने हैं तो कामधेनु के नाम से पूजा पाठ कर रहे हैं। कुछ जानकारो ने कहा कि गाय बहुत अच्छी है। इसकी रोजाना पूजा करनी चाहिए। तो पूजा करते हैं। गाय दिन में दो बार करीब ढाई से तीन लीटर तक दूध दे रही है। इसमें से एक लोटा भगवान को चढ़ाया जाता है। बाकी घर में इस्तेमाल किया जाता है। आसपास के लोग 20 गाय का दूध लेने आ रहे हैं।
पड़ोस में रहने वाले आवंकित सिंह का कहना है कि 2022 में गाय खरीदे थे ।उसे एक बछिया हुई ।अभी वह 3 साल की है हमें अचानक पता चला कि यह कामधेनु गाय है। पिछले 1 महीने से अचानक बिना बछड़ा दिए दूध देने लगी है। यह दूध हर पूजा में यूज किया जाता है। कोरबा के पशु चिकित्सक ने बताया कि यह स्थिति हार्मोनल बदलाव के कारण हो सकती है ।लेकिन स्थानीय लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं लोग इस गाय को कामधेनु का स्वरूप मानकर पूजा कर रहे हैं।