तिल्दा नेवराशारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर बड़ा कंफ्यूजन है. कोई 10 -11 अक्टूबर को तो कोई 11- 12 अक्टूबर को अष्टमी- नवमी बता रहा है।
आईए आज आपको अष्टमी- नवमी की सही तारीख बताते हैं. साथ ही, कन्या पूजन के शुभ मुहूर्त के बारे में भी जानेंगे.
ज्योतिष गणना के अनुसार, आश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12:31 बजे से 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 बजे तक रहेगी.
इसके बाद 11 अक्टूबर को दोपहर 12.06 बजे से 12 अक्टूबर को सुबह 10:58 बजे तक नवमी तिथि लग जाएगी.
इसीलिए महा अष्टमी और महानवमी दोनों 11 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी. इस तारीख पर अष्टमी और नवमी का कन्या पूजन होगा.।
आईए अब आपको नवरात्रि की महाष्टमी और महानवमी तिथि पर कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त बताते हैं.
कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त:
11 अक्टूबर को अष्टमी काकन्या पूजन सुबह 05:25 बजे से लेकर सुबह 6:20 बजे तक होगा.
इसके बाद आप चाहे तो अभिजीत मुहूर्त में भी कन्या पूजन कर सकते हैं. इस दिन सुबह 11:44 बजे से दोपहर 12:33 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है।