खतरों के खिलाड़ी 14 का ग्रैंड फिनाले, आज और कल देख सकेंगे
0–5 कंटेस्टेंट्स के बीच होगा मुकाबला
मुंबई। खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 अपने ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार है। रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो अपने चुनौतीपूर्ण स्टंट के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट के नाम सामने आ गए हैं।खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले शनिवार (28 सितंबर) और रविवार (29 सितंबर) को होने वाला है। शो का लाइव प्रसारण कलर्स टीवी चैनल पर देख सकते हैं। ओटीटी पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी।
* + खतरों के खिलाड़ी 14 के फाइनलिस्ट
1. कृष्णा श्रॉफ 2. करण वीर मेहरा 3. शालीन भनोट 4. करणवीर मेहरा 5. गश्मीर महाजनी
* +खतरों के खिलाड़ी 14 प्राइज मनी
खतरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले जीतने वाले विजेता को इस बार मेकर्स की तरफ से 20 लाख रुपये, एक लग्जरी कार और ट्रॉफी दी जाएगी।