तिल्दा नेवरा -तिल्दा विकासखंड के ग्राम खपरी कला में किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति रायपुर के द्वारा निषाद गुहा समाज 1लाख की लागत से बनने वाले सार्वजनिक शौचालय का भूमि पूजन किया |उक्त राशि राजू शर्मा ने अपने विकास निधि से प्रदान की है .
स्वच्छ भारत मिशन के तहत मां को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए शौचालय का निर्माण किया जा रहा है राजू शर्मा स्वयं स्वच्छता की ओर ध्यान देने के लिए ग्राम वासियों से अपील करते हुए श्रमदान से निर्माण कर स्वच्छ एवं सुंदर शौचालय बनाने की अपील की है. भूमि पूजन में प्रमुख गाव के सरपंच रामनारायण मिर्जा सचिव ,श्रीमती सुभाष जनपद पंचायत के उपयंत्री गुप्ता ,निषाद समाज के प्रमुख भोंदू निषाद,राम अवतार साहू ,उपसरपंच श्रीमती सविता वर्मा, निषाद समाज के अध्यक्ष तोरण निषाद, धनाराम, गोलू निषाद, रामचरण निषाद, घनश्याम साहू ,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे