Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़ग्रेविटी स्पंज आयरन में कार्यरत मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा.

ग्रेविटी स्पंज आयरन में कार्यरत मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा.

तिल्दा नेवरा-पासके ग्राम चापा में संचालित ग्रेविटी स्पंज आयरन में कार्य कार्यरत मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है..।मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा ना कलेक्टर रेट पर पैसा दिया जा रहा है और ना ही समय पर मजदूरों को पेमेंट की जाती है. विरोध करने पर ठेकेदार अपने आप को भाजपा का नेता एवं मंत्री का खास बढ़कर धमकी देता है. इसकी शिकायत कंपनी के मालिकों से करने पर उनके तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जाता है. ऐसे में कुछ बोलने पर कारखाने में रखे गए बाउंसर और गार्ड उन्हें मारने की धमकी देते हैं. मालिकों और ठेकेदार के विरोध में मजदूरों ने मंगलवार को तिल्दा नेवरा थाना पहुंचकर टी.आई को ठेकेदार के विरोध में एक आवेदन देकर उन पर कार्यवाही करने की मांग की है.मजदूरों के नेता दिलीप बारले ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि मेरे साथ कोई घटना होती है तो उसके जवाबदार ठेकेदार और मालिक होंगे।

बारिश में भीगते तिल्दा थाने आए मजदूरों ने बताया कि कोई भी बात होती है, तो ठेकेदार फोन से तत्काल पुलिस को बुला लेता है..और पुलिस तत्काल कारखाने में पहुंच जाती जैसे पुलिसकर्मी सरकार के नहीं उनके कर्मचारी है. मजदूरों ने कहा कि हमें हमारा हक चाहिए, हम शासकीय नियमों का पालन करते पूरे 8 घंटे काम करते हैं.

बावजूद हमें कलेक्टर रेट से पैसा कम दिया जाता है. मजदूरों को ना ही ड्रेस दी गई है ना ही,न ही  सेफ्टी जूते दिए गए हैं, एक दिन की छुट्टी मजदूरों का हक है,उसे भी नहीं दिया जाता है.एक तरफ तो सरकार मजदूरों के हितों की बात करती, है दूसरे तरफ नेता हमें धमकी चमकी दे रहे हैं, हमारे गांव में आकर हमी को धमकी देना कितना उचित है. मजदूरों के साथ ठेकेदार और मैनेजमेंट के द्वारा जिस तरह से गरीब भोले भाले मजदूरों के साथ बर्ताव  किया जा रहा है. इसेसे कभी भी माहौल बिगाड़ सकता है.

हम लोगों की बात ना एसडीएम सुनता है और ना ही लेबर इंस्पेक्टर, हम मजदूरशिकायत लेकर जाए तो  कहां जाएं। जबकि जब गांव में जब कंपनी ने कारखाने का काम शुरू किया तो सभी मजदूरों को सही रेट पर पैसा दिया जा रहा था, बाद में इस सिस्टम को बदल दिया गया. मजदूर नेता दिलीप बारले ने कहा कि आज हमने ठेकेदार के खिलाफ दी गई धमकी का विरोध करते पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. और कार्रवाई की मांग की है..

उधर तिल्दा नेवराथाना के  टी.आई ने बताया कि मजदूरों ने ग्रेविटी स्पंज आयरन के ठेकेदार के विरुद्ध एक शिकायत करते हुए आवेदन दिया है हम मामले की जांच करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments