Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़घर में घुसकर आरोपियों ने दो भाइयो को मारा चाकू,एक एम्स...

घर में घुसकर आरोपियों ने दो भाइयो को मारा चाकू,एक एम्स में भर्ती; 1 गिरफ्तार

रायपुर में मंगलवार की रात घर में घुसकर दो भाइयों पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों युवकों के जांघ और पैर पर वार किया गया। जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गए। ये हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला आमापारा इलाके के पंचपथ चौक का है। जहां राकेश और राजेश निर्मलकर दो भाई अपने परिवार के साथ रहते हैं। उसी मोहल्ले के एक अन्य युवक के साथ इस परिवार की पुरानी रंजिश थी। जिस वजह से इनके बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है।

जानकारी के अनुसार शाम कोआरोपी मौका देखकर पीड़ित के घर के अंदर घुस गए।आरोपियों ने घर में घुसकर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की चालू कर दी। इसी बीच राकेश और राजेश के साथ उनकी बहस हो रही थी। तभी आरोपियों ने पास रखा चाकू निकालकर पैर और जांघ पर वार कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस वक्त घर में पीड़ित के पिता मनोज निर्मलकर उनकी माता फूलनकुंवर भी मौजूद थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments