Sunday, October 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़घर में ही मिली महिला की खून से सनी लाश, देवर हिरासत...

घर में ही मिली महिला की खून से सनी लाश, देवर हिरासत में, मोहल्ले में सनसनी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ज़िले के दल्लीराजहरा नगर वार्ड क्रमांक 17 में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है .महिला की पहचान शीतला शेंदरे के रूप में हुई है .जो शासकीय सौ बिस्तर वाली अस्पताल में कार्यरत थी .पति की मौत हो जाने के बाद वह अपने 5 साल के बेटे के साथ किराए के मकान में रहती थी .पुलिस ने शक के आधार पर महिला के देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि सबूतों की गहराई से जांच हो सके।

जानकारी के मुताबिक महिला घर में अकेली थी। जब पड़ोसियों ने कई घंटों तक कोई हलचल नहीं देखी तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने जब दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। बाद में घर का दरवाज़ा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया गया, तो महिला की लाश खून से सनी हुई हालत में फर्श पर पड़ी मिली।पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर शव की जांच की तो महिला के शरीर पर चोट और मारपीट के स्पष्ट निशान पाए गए। इससे मामला हत्या का प्रतीत होता है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है ताकि हत्या के कारणों और समय की पुष्टि की जा सके।

इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने महिला के देवर को हिरासत में लिया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद और जमीन-संपत्ति को लेकर मनमुटाव की बात भी सामने आ रही है, हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। दल्लीराजहरा थाना प्रभारी का कहना है कि, “मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। कुछ साक्ष्य जुटाए गए हैं और पूछताछ जारी है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।”

वार्ड क्रमांक 17 का ये इलाका आमतौर पर शांत माना जाता है लेकिन इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और बेचैनी है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा जघन्य अपराध उनके मोहल्ले में हुआ है।एक स्थानीय निवासी ने बताया, “हमने तो कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे आसपास ऐसा कुछ हो सकता है। महिला बिल्कुल सीधे-साधे स्वभाव की थी।”

दल्लीराजहरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments