Saturday, November 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़चरणदास महंत बोले- मंत्री माथे पर लगाएं सिंदूर..PM मोदी कह रहे मेरी...

चरणदास महंत बोले- मंत्री माथे पर लगाएं सिंदूर..PM मोदी कह रहे मेरी रगों में सिंदूर बह रहा, यह हास्यास्पद

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने PM मोदी के उस बात को हास्यास्पद बताया है जिसे मोदी ने कहा था कि, उनकी रगों में गर्म सिंदूर बह रहा है।महंत ने रायपुर के विधानसभा कैम्पस में बयान देते हुए मंत्रियों को माथे पर सिंदूर लगाने की सलाह दी है।

वाइसदर असल, ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा की बयानबाजी को लेकर चरणदास महंत ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। यह अच्छी बात है। हमारी बहनों के पति मारे जा रहे हैं, उन सबको देखते हुए ऑपरेशन सिंदूर ठीक है।मगर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि, मेरी रगों में गर्म सिंदूर बह रहा है, ये हस्यास्पद है। सिंदूर से अगर इतना ही प्रेम है तो अपने मंत्रियों से कहिए कि माथे पर सिंदूर लगाकर आ जाएं, इसमें दिक्कत क्या है।

इससे पहले, पूर्व CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए पूछा था कि, पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, लेकिन आतंकियों को अब तक नहीं पकड़ा गया। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर को सफल कैसे माना जा सकता है। पाकिस्तान से कौन-कौन से वादे किए गए ?

वाईस]दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश बघेल ने कहा कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने वीरता और संकल्प का परिचय देते हुए आतंकियों को करारा जवाब दिया, लेकिन इसके तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का युद्धविराम की घोषणा करना कई शंकाओं को जन्म देता है

गौर तलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में जनसभा के दौरान कहा था कि, तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पाकिस्तान एक बात भूल गया कि, अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।

वाईस]कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया सुनेत ने भी मोदी के द्वारा सिंदूर पर कही बातो पर तीखी प्रतिक्रिया देते कहा की एक बिवाहता हु एक बात अच्छी तरह से जानती हु की औरत अपनी मांग में केवल पति का सिंदूर भारती है

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments