बलौदा बाजार-छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र में 14 साल के बच्चे की सनसनी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले में बच्चे की सौतेली मां और उसकी सगी चाची भी शामिल थी। बच्चे के हत्या की सुपारी उन्होंने ने ही दी थी। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध और परिवारिक कलह के कारण इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था।