न्यूज डेस्क,नई दिल्ली-चुनाव आयोग थोड़ी देर में बैठक करेगा, जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इससे पहल दोनों नव-नियुक्त चुनाव आयुक्तों ने अपना कार्यभार संभाल लिया। आज की बैठक में चुनाव की तारीखों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
चुनाव आयोग आज करेगा तैयारियों की समीक्षा, तारीखों को लेकर हो सकता है फैसला
आम चुनाव की तारीखों का एलान होते ही देश में चुनावी आचार संहिता लागू हो जाएगी। बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। राजनीतिक दलों ने जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने की मांग की।