Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज कर सकती है अपनी दूसरी सूची जारी:आधा दर्जन से...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज कर सकती है अपनी दूसरी सूची जारी:आधा दर्जन से अधिक विधायको टिकट कटेगी ..?

दिल्ली में मंगलवार को हुई कांग्रेस CEC उपसमिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की बाकी बची 60 सीटों में नामों पर अंतिम मुहर लग गई है। संभावना है कि कांग्रेस आज अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। दूसरी सूची में कांग्रेस 35 से 40 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर सकती है। इसमें कई बड़े बदलाव भी दिख सकते हैं।कई सीट पर नए नाम सामने आ रहे हैं तो कई सीटों पर कांग्रेस पुराने चेहरों पर ही दांव खेलने की तैयारी में हैं।

कांग्रेस पार्टी इस बार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। इसलिए जिन विधायकों की रिपोर्ट खराब है उनके टिकट काटे जाएंगे, फिलहाल सिफारिश को कम और नेताओं की जमीनी हकीकत को ज्यादा अहमियत दी जा रही है।आधा दर्जन से अधिक विधायको टिकट कटेगी यह लगभग तय कर लिया गिया है ।रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा का नाम  लगभग तय

इन विधायको की कटसकती है टिकट

विधानसभा सीट विधायक
बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय
कसडोल शंकुतला साहू
जशपुर विनय भगत
प्रतापपुर डॉ.प्रेमसाय सिंह
रामानुजगंज बृहस्पत सिंह
सिहावा लक्ष्मी ध्रुव
गुंडरदेही कुंवर सिंह
महासमुंद विनोद चंद्राकर
रायपुर उत्तर कुलदीप जुनेजा

इनको मिल सकता है टिकट

विधानसभा सीट संभावित नाम
जगदलपुर मलकीत सिंह गैदू
रायपुर दक्षिण महंत रामसुंदर दास
रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय
रायपुर ग्रामीण पंकज शर्मा
रायपुर उत्तर अजीत कुकरेजा
धरसीवां अनीता योगेंद्र शर्मा/देवव्रत नायक
अभनपुर धनेंद्र साहू
बिलाईगढ़ कविता लहरे
राजिम अमितेश शुक्ल
कुरूद तारिणी चंद्राकर
धमतरी गुरुमुख सिंह होरा
बसना देवेंद्र बहादुर सिंह
खल्लारी द्वारिकाधीश यादव
महासमुंद रश्मि चंद्राकर
भिलाई देवेंद्र यादव
दुर्ग शहर अरुण वोरा
बालोद संगीता सिन्हा
बिलासपुर शैलेष पांडेय
भरतपुर गुलाब कमरो
धरमजयगढ़ लालजीत​ सिंह
कोटा अटल श्रीवास्तव
बैकुंठपुर अंबिका सिंहदेव

परफॉर्मेंस ही टिकट का आधार होगा- सिंहदेव

दिल्ली रवाना होने से पहले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा था कि, परफॉर्मेंस ही टिकट का आधार होगा। हमारा काम सुझाव देना है। हाईकमान तय करेगा कि नाम घोषित कब करना है। उन्होंने कहा कि, हर आदमी एक जैसा नहीं खेलता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments