Thursday, August 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ की राजधानी..चोर लुटेरो की मनमानी;15 मिनट..3 बदमाश.दिनदहाड़े कारोबारी से लुटे 15...

छत्तीसगढ़ की राजधानी..चोर लुटेरो की मनमानी;15 मिनट..3 बदमाश.दिनदहाड़े कारोबारी से लुटे 15 लाख

रायपुर-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसी वारदात हुई है जिसने राजधानी में खलबली मचा दी है ..और पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है.रायपुर के कापा में यह वारदात दिनदहाड़े दोपहर 12 बजे हुई है.तीन बदमाशो ने एक कार को रोककर कारोबारी को लुट लिया. इस घटना के बाद से कारोबारियों में दहशत है. रायपुर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

रायपुर में सावधान.. बदमाश सरेआम लुट रहे है..सोमवार को राजधानी रायपुर में एक बिजनेसमैन से चाकू-कट्टा अड़ाकर 15 लाख की लूट हुई है। पंडरी इलाके के कापा में आरोपियों ने सोमवार दोपहर 12 बजे दिनदहाड़े सुनसान जगह में वारदात को अंजाम दिया। पहले कार रोकी फिर कार चला रहे कारोबारों को जान से मारने की धमकी दी फिर रुपयों से भरी बेग लुटी और उसके हाथ से 3 सोने की अंगूठी भी उतरवा कर ले गए।आरोपी बाइक में सवार होकर आए थे। वारदात के बाद वे  मौके से फरार हो गए। इनमें एक आरोपी नकाब पहना था, बाकी 2 के चेहरे दिख रहे थे।

जानकारी के मुताबिक  चिराग जैन नाम के बिजनेसमैन की रेलवे स्टेशन के पास बोरवेल पार्ट्स की दुकान है। वह विधानसभा इलाके में अपने घर से दुकान के लिए निकला था।कारोबारी कार में सड्डू इलाके के कापा नाम की जगह पर पहुंचा। तभी 3 युवक बाइक पर कार के सामने आ गए। चिराग ने अपनी गाड़ी रोक दी। आरोपी जब बाइक से उतरने लगे तो उसने कार साइड रोड की तरफ मोड़ दी। फिर उन्होंने चिराग को पकड़ लिया और पीछे तरफ से कट्टा और चाकू अड़ा दिया। इनमें से एक आरोपी ने नकाब पहना हुआ था, जबकि दो आरोपी चेहरा नहीं ढके थे। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।

इसके बाद आरोपियों ने कार में रखे हुए 15 लाख रुपए कैश लूट लिए। कारोबारी के मुताबिक पैसे बिजनेस के थे, जिसे वह दुकान लेकर जा रहा था। इसके बाद आरोपियों ने उसके हाथ में पहनी 3 सोने की अंगूठियां को भी उतरवा लिया। फिर आरोपी मौके से भाग गए।वारदात को अंजाम देने में बदमाशो को मात्र 10 मिनट का समय लगा और तीन बदमाश रायपुर को डरा गाए .थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर जाकर पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के CCTV कैमरों की जांच भी की जा रही है।मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments