छत्तीसगढ़ के स्कूलों में विंटर वेकेशन आधिकारिक तौर पर 6 दिनों का घोषित किया है। छत्तीसगढ़ में 2025 में सर्दी की छुट्टियां 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक घोषित की गई। शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही सर्दी की छुट्टियां घोषित किए जा चुका है । वहीं इसके आगे और पीछे यानि 21 दिसंबर को और 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण लगातार आठ दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे।
वहीं मध्य प्रदेश में भी ठंड और कोहरे के बीच लंबी छुट्टियां पड़ने वाली हैं। माना जा रहा है कि एमपी के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 23 दिसंबर 2025 से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो सकती हैं। खासकर अगर PM श्री स्कूलों की बात करें तो ऑफिशियल लिस्ट के मुताबिक, यहां स्कूल 23 दिसंबर (मंगलवार) से 1 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक लगातार 10 दिन बंद रहेंगे।

