Saturday, August 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में एससीआर की सड़कें बनेंगी फोरलेन.केंद्र देगा 600 करोड़,

छत्तीसगढ़ में एससीआर की सड़कें बनेंगी फोरलेन.केंद्र देगा 600 करोड़,

रायपुर-छत्तीसगढ़ में नई सड़कों के निर्माण और सड़कों की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार 600 करोड़ रुपए देगी। यह राशि केंद्रीय सड़क ​निधि से राज्य को दी जाएगी। इसके साथ ही स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) के अंतर्गत आने वाले दो लेन मार्ग को फोरलेन में अपग्रेड करने की योजना को भी मंजूरी मिली है।

नई दिल्ली में गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की, जिसमें प्रदेश की कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंज़ूरी मिली। बताया गया है कि रायपुर शहर की भीड़भाड़ को कम करने के लिए चार बड़े ब्रिज बनाए जाएंगे, जिनका भूमि पूजन शीघ्र ही होगा।

वहीं, राजधानी रायपुर से अन्य ज़िलों तक की सड़कें दो लेन से चार लेन में बदली जाएंगी, जिससे आवागमन तेज़ और सुरक्षित हो जाएगा।

सभी सड़क योजनाएं गति शक्ति पोर्टल से भेजेंगे बताया गया है कि प्रदेश की सभी सड़क योजनाएं अब केंद्र के ‘गति शक्ति पोर्टल’ के ज़रिए भेजी जाएंगी, ताकि जल्द मंजूरी मिल सके। गडकरी ने रायपुर (आरंग)-बिलासपुर (दर्री) के बीच करीब 95 किमी लंबी छह लेन सड़क के लिए डीपीआर भेजने को कहा, जो औद्योगिक, कृषि और शैक्षिक क्षेत्रों को जोड़ेगी। साथ ही, नागपुर से रायपुर तक प्रस्तावित 300 किमी लंबा समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भी शीघ्र डीपीआर मांगा गया है।

इनको भी मिली मंजूरी {एनएच 130 ए, एनएच 43 और एनएच 30 के अलग-अलग कार्यों के लिए 115 करोड़ स्वीकृत {बिलासपुर शहर के भीतर 15 किलोमीटर सड़क बनेगी {कटनी-गुमला मार्ग के हिस्से में 11 किलोमीटर सड़क बनेगी {केशकाल के 4 किलोमीटर हिस्से की सड़क को मज़बूत किया जाएगा {छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 7000 करोड़ से ऊपर के नियोजित कार्यों की वित्तीय स्वीकृति भी जल्द मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments