बालोद: समर्थन मूल्य में धान खरीदी की तारीख नजदीक आते ही सहकारी समिति के कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर अपनी मांग को लेकर आंदोलन की ओर रुख कर गए।
बालोद जिला मुख्यालय में 143 धान उपार्जन केंद्रों के कंप्यूटर ऑपरेटर और 122 सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर कर्मचारियों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि यदि उनकी चार सूत्रीय मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे धान खरीदी का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।
सभी कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर ने शुक्रवार को सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में धरने पर बैठकर प्रदर्शन शुरू किया। इसके बाद रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण किया।

