Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में निकाय उपचुनाव के लिए वोटिंग:8 पार्षद, पंच, सरपंच, जनपद-जिला पंचायत...

छत्तीसगढ़ में निकाय उपचुनाव के लिए वोटिंग:8 पार्षद, पंच, सरपंच, जनपद-जिला पंचायत सदस्य के 198 पदों के लिए डाले जा रहे वोट

राज्य निर्वाचन आयोग नगर पालिकाओं में पार्षदों के आठ पदों के लिए उपचुनाव करा रहा है। नगर पालिकाओं के लिए सुबह 8 से 5 और पंचायतों में सुबह 7 से 3 बजे तक होगा मतदान हो रहा है। मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी की गई है। मतदाताओं की पहचान के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों का इस्तेमाल हो सकेगा। नौ निकायों के आठ पार्षद चुनाव के लिए 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के 198 पद के लिए 537 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने भास्कर को बताया कि मतदान दल सुरक्षित बूथों पर पहुंच गए हैं। तय वक्त पर वोटिंग और मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के आठ ज़िलों के नौ निकायों के नौ वार्ड में पार्षद का चुनाव किया जाना है। इसमें नगरपालिका परिषद चांपा जिला-जांजगीर-चांपा, नगर पंचायत खोंगापानी जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, नगर पंचायत खरोरा जिला-रायपुर, नगर पंचायत तुमगांव जिला-महासमुंद, नगर पालिक निगम दुर्ग और नगरपालिका परिषद अहिवारा जिला-दुर्ग, नगरपालिका परिषद बेमेतरा, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी व नगरपालिका परिषद कोंडागांव शामिल हैं।

निकायों के नतीजे 30 जून और पंचायतों के तत्काल –
नगरीय निकायों में मतगणना और परिणामों की घोषणा 30 जून को सुबह 9 बजे होगी। पंचायतों में मतदान खत्म होने के बाद काउंटिंग बूथों पर होगी। 28 जून को जरूरी होने पर तहसील और ब्लाकों में मतगणना दोपहर 3 बजे से होगी। पंचायतों का सारणीकरण और निर्वाचन की घोषणा 30 जून को सुबह 9 बजे होगी। ब्लाकों में पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के परिणाम घोषित होंगे। जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम का ऐलान होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments