Thursday, December 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं अजय जामवाल

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं अजय जामवाल

रायपुर-बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक जारी है। दोपहर से ही यहां मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल मंत्रियों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं। यह बैठक देर रात तक चलने की संभावना है।

बैठक में संगठन महामंत्री पवन साय भी मौजूद हैं। चर्चा का फोकस सरकारी कामकाज और विभागों के कामों की समीक्षा है। जामवाल ने बीते दो महीनों तक बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति में सक्रिय भूमिका निभाई थी। वहां से लौटते ही उन्होंने अब छत्तीसगढ़ में सरकार और संगठन के तालमेल पर फोकस करना शुरू कर दिया है।बीजेपी दफ्तर में दोपहर से ही मंत्रियों का आना-जाना जारी है। अब तक डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत सिंह बैठक में पहुंच चुके हैं। इससे पहले टंकराम वर्मा और गजेंद्र यादव से अजय जामवाल ने अलग से चर्चा की। जामवाल प्रत्येक मंत्री से विभागीय योजनाओं की स्थिति, जनता तक पहुंच, और ग्राउंड रिपोर्ट पर जानकारी ले रहे हैं।

बीजेपी संगठन के अंदर यह बैठक इसलिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि जामवाल सरकार और संगठन के बीच सीधा फीडबैक तैयार कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि आने वाले महीनों में केंद्र और राज्य की योजनाओं को लेकर बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने की योजना है.बिहार चुनाव में व्यस्त रहने के बाद जामवाल अब पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में संगठन की गतिविधियों पर ध्यान दे रहे हैं। उनकी कोशिश है कि सरकार के कामकाज की जानकारी संगठन तक नियमित पहुंचे और जमीनी स्तर पर पार्टी का नेटवर्क और मजबूत किया जा सके।

पार्टी का कहना है कि वन-टू-वन चर्चा का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। इसके बाद प्रदेश और संभाग स्तर के पदाधिकारियों की भी समीक्षा बैठकें होंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments