Saturday, October 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ सरकार ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित,सात अधिकारियों का किया...

छत्तीसगढ़ सरकार ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित,सात अधिकारियों का किया तबादला

रायपुर, 24 अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने पुलिस के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिनमें राजनांदगांव, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सक्ती और कोंडागांव जिले के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य शासन ने राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग का तबादला रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह का तबादला अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग में ‘ट्रेनिंग/ऑपरेशन’ के निदेशक पद कर दिया।अधिकारियों ने बताया कि सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को राजनांदगांव जिले की पुलिस अधीक्षक के पद पर और पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक रतना सिंह को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि रायपुर के माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी वाहिनी के कमांडर प्रफुल्ल ठाकुर का तबादला सक्ती जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है।अधिकारियों ने बताया कि कोंडागांव जिले के पुलिस अधीक्षक यदुवल्ली अक्षय कुमार का तबादला पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 13वीं वाहिनी के कमांडर पंकज चंद्रा का तबादला पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के पद पर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments