Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली एक्सप्रेस सहित 50 ट्रेन फिर रद्द, 23 अप्रैल...

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली एक्सप्रेस सहित 50 ट्रेन फिर रद्द, 23 अप्रैल से 6 में तक नहीं चलेगी गाड़ियां

रायपुर-छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया गया है। ये गाड़ियां 23 अप्रैल से 6 मई तक तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेंगी। इसके अलावा, 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और 28 ट्रेनों के आखिरी स्टेशन को बदला गया है।इसके चलते मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि, राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन को गोंदिया रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम चल रहा है। इसके चलते ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक रद्द होने वाली ट्रेनों में 25 अप्रैल से 6 में तक 78803 गोंदिया-कटंगी मेमू स्पेशल, 78804 कटंगी- गोंदिया मेमू स्पेशल, 4 मई को 58205 रायपुर- नैनपुर पैसेंजर, 5 में को 58206 नैनपुर रायपुर पैसेंजर 687 40 गोंदिया नैनपुर मेमू पैसेंजर और 68 744 नैनपुर गोंदिया मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी 2 से 6 मई तक 68861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर. 3 से 7 मई तक 68862 झारसुगड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर ,23 26 .28 30 अप्रैल तथा 3 से 5 मई तक रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी,। 24.27, 29 अप्रैल और 1.4.6 मई तक 11753 नैनपुर रीवा एक्सप्रेस 4 मई को 22905 ओखा हावड़ा एक्सप्रेस, 6 मई को 22906 हावड़ा ओखा एक्सप्रेस 4 में को 12145 लोकमान्य तिलक पुरी एक्सप्रेस 6 में को लोकमान्य तिलक,एक्सप्रेस शामिल है

इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट बदल गया है। 5 मई को 2018 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी जबलपुर इटारसी होकर चलेगी।
3 में को 12152 शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी जबलपुर इटारसी व भुसावल होकर चलेगी, 24 अप्रैल व 1 मई को 16367 कन्याकुमारी- बनारस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी व जबलपुर होकर चलेगी। 27 मार्च और 4 में को 16368 बनारस- कन्याकुमारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जबलपुर इटारसी नागपुर वह बल्लारशाह होकर चलेगी..
4 में को 12389 गया चेन्नई एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जबलपुर इटारसी नागपुर व बल्लारशाह तथा 6 में को 12390 चेन्नई गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह नागपुर इटारसी व जबलपुर होकर चलेगी..

तीसरी लाइन को गोंदिया रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम 23 अप्रैल से 6 मई के बीच किया जाएगा। राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना की कुल लंबाई 228 किलोमीटर है। इस पर 3540 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments