जशपुर-छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला थाना इलाके में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। यहाँ के नेशनल हाइवे-43 के पतराटोली में एक तेज रफ़्तार कार सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार में सवार पांच लोगों ने मौके पर हीदम तोड़ दिया।घटना की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, वे सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और आम लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला। सभी लाशों को पोस्टमार्डम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना रविवार देर रात की है ..कड़ाके की पड़ रही ठंड के चलते जब लोग घरो में सो रहे थे ,तभी NH 43 पर तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पाँचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास हुई, जहाँ सड़क के एक मोड़ पर कार चालक संतुलन खो बैठा और वाहन सीधे तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गया.
जानकारी के अनुसार, सभी युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए थे और वहीं से देर रात घर वापस लौट रहे थे. कार्यक्रम के बाद घर पहुँचने की जल्दी में कार की गति काफी तेज थी. रास्ता अपेक्षाकृत सुनसान था, जिससे चालक ने गति कम नहीं की. पतराटोली के पास अचानक सामने से आ रहे ट्रेलर को देखकर वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन कार के अंदर फँसे युवकों को बाहर निकालने का कोई मौका नहीं था. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और सभी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था.
हादसा इतना भयावह था कि मौके पर पहुँचते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत क्रेन बुलाकर कार को हटवाया. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि सभी युवक एक ही क्षेत्र के रहने वाले थे और आपस में घनिष्ठ मित्र थे. पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
दुलदुला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि हादसे का मुख्य कारण कार की तेज रफ्तार और रात का कम दृश्यता वाला समय था. साथ ही सड़क के जिस हिस्से पर टक्कर हुई, वहाँ मोड़ अपेक्षाकृत खतरनाक माना जाता है, जहाँ पहले भी कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं. पुलिस ने ट्रेलर चालक से भी पूछताछ की है और पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है.जशपुर का यह दर्दनाक हादसा फिर एक बार यह याद दिलाता है कि तेज रफ्तार कितना बड़ा खतरा बन सकती है. पाँच युवा जिनके सामने पूरा जीवन पड़ा था, एक पल में हमेशा के लिए खत्म हो गया.

