भोपाल: प्रदेश को झकझोर देने वाले ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप कांड में मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस घातक सिरप की आपूर्ति से जुड़े श्रीसन मेडिकल्स के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रंगनाथन से इस गंभीर मामले में गहन पूछताछ की जा रही है।
यह कार्रवाई उस दिल दहला देने वाली घटना के बाद हुई है जिसमें कथित रूप से दूषित कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से 20 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। यह घटना न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में हड़कंप मचा चुकी है। पुलिस ने इससे पहले इस मामले में लापरवाही और आपराधिक साजिश के चलते श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी के फरार मालिकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 20,000 के नकद इनाम की घोषणा भी की गई थी।
इस केस की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था जो लगातार सुराग जुटाने में लगी हुई थी। SIT की मेहनत का ही परिणाम है कि रंगनाथन अब पुलिस की हिरासत में है और उससे इस कांड से जुड़े तमाम पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। इस बीच प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

