तिल्दा – नेवरा। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के पेंशनरों की नियमित मासिक बैठक कर्मचारी भवन तिल्दा में सम्पन्न हुई .बैठक में भारतीय स्टेट बैंक शाखा नेवरा के शाखा प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव विशेष रूप से शामिल हुए हुए .उन्होंने जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया में पेंशनभोगियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है ताकि साइबर ठगी से बचाव सुनिश्चित किया जा सके

उन्होंने कहा नवंबर का महीना पेंशनभोगियों के लिए खास होता है। इस दौरान रिटायर्ड कर्मचारी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करते हैं ताकि पेंशन की किस्तें समय पर मिलती रहें। उन्होंने पेंशनर साथियों से आह्वान किया कि डीएलसी की आड़ में साईबर अपराध से बचें।कोई व्यक्ति यदि आपको फोन करके ओटीपी मांगता है तो उसे न बताए। बैंक शाखा में जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र पूरा करें। श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य बीमा युवर हेल्थ, युवर कव्हर फार युवर गोल्डन ईयर्स के संबंध में जानकारी प्रदान करते बताया कि 56 से 80 आयु समूह के साथी अपना स्वास्थ्य बीमा एसबीआई से करा सकते हैं।
बैठक में संघ के महासचिव अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ का 24 वां प्रांतीय महासम्मेलन 17 दिसम्बर 2025 को जिला शाखा बलौदाबाजार-भाटापारा के आडिटोरियम में आयोजित किया गया है. मंत्री टंकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य होने वाले इस कार्यक्रम में 80 वर्ष से ऊपर के पेंशनर साथियों का विशेष सम्मान किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांताध्यक्ष डाक्टर डी. पी. मनहर करेंगे। पेंशनधारी कल्याण संघ के महासचिव मुबारक हुसैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर माह इस तरह के आयोजन होने से संगठन की शक्ति मजबूत होती है।अध्यक्ष के आह्वान पर भवन में कुर्सी की व्यवस्था के लिए नंदनी खिचरिया,लक्ष्मी साहू,संघ के कोषाध्यक्ष लेवन प्रसाद वर्मा,यशवंत वर्मा, मालिकराम वर्मा, हेतलाल देवांगन ने एक-एक हजार, रामकुमार वर्मा ने 2 हजार,और हेमंत कुमार नायक और द्रोण कुमार वर्मा ने सहर्ष पांच-पांच सौ रुपये का दान दिया।
बैठक में जवाहर लाल सिरमौर, एस. एन. गुप्ता, एस. आर. नंदी, हरीराम वर्मा ईश्वर लाल वर्मा, रघुनंदन लाल शांडिल्य, घनश्याम वर्मा तुलसीराम वर्मा बलीराम यादव, सुकालूराम यादव,रामकुमार वर्मा, बाजारलाल साहू,लेखराम कुंभकार चिंताराम वर्मा, सिध्देश्वर सिंह बैस, सूर्यदीन कुरे, माधवप्रसाद पांडेय, प्रताप सिंह धुव, रामजी वर्मा डीजनलाल निरमलकर, रामलाल वर्मा, कमलनारायण वर्मा, अनुरूध्द वर्मा गोपाल प्रसाद वर्मा, फेकूराम वर्मा, नोहरलाल बघेल, सुरेश कुमार शर्मा, टापलाल वर्मा, रामेश्वर प्रसाद वर्मा हेमकुमार धुरंधर, रामकुमार वर्मा, मोहित कुमार तिवारी सहित अन्य सभी साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर गोपाल प्रसाद वर्मा की सुंदर समसामयिक कविता ने खूब तालियां बटोरी।अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

