दुर्ग-दुर्ग के भारतीय कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय जूनियर रेड क्रॉस जंबूरी कैंप का समापन राज्यपाल रामेन डेका के विशेष उपस्थिति में किया गया। 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चले इस कार्यक्रम में 11सौ छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक शामिल हुए।
चार दिवसीय रेट रेड क्रॉस जंबूरी कार्यक्रम में 33 जिलों से 1000 से भी अधिक छात्र-छात्राएं और लगभग 100 प्रभारी सम्मिलित हुए..। 19 अक्टूबर को दुर्ग के संभायुक्त सतनारायण राठौर के मुख्य अतिथय और पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस जंबूरी का शुभारंभ हुआ था..। इस मौके पर प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें मार्च फास्ट, लोक नृत्य रंगोली क्विज .फर्स्ट एंड, पेंटिंग और हस्तकला जैसे कार्यक्रम शामिल थे.. कार्यक्रम का समापन मंगलवार 22 अक्टूबर को राज्यपाल रामेन डेका,के मुख्य अतिथय में किया गया.इस मौके पर जिला कलेक्टर रिचा चौधरी, आई जी राम गोपाल गर्ग, सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.कार्यक्रम में राज्यपाल श्री डेका ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया