सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को दिए पुरस्कार
तिल्दा नेवरा -तिल्दा के जे. बी. स्कूल ने अपना 14 वां वार्षिकोत्सव मनाया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर-गुरु खुशवंत साहेब कैबिनेट मंत्री छ.G.शासन ने शिरकत की ।इस अवसर पर मंत्री टंक राम वर्मा, के पुत्र पुष्पराज वर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी, हिमांशु भारती भी विशेष रूप से उपस्थित थे .वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया दिया.कार्यक्रम का .शुभारंभ अतिथियों द्वरा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया .

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुवात गणेश वंदना, से हुई उसके बाद एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर बच्चो ने कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया. रंगारग कार्यक्रम की श्रृंखला में नन्हे विद्यार्थियों की चॉकलेट डांस ने मासूमियत और आनंद बिखेरा। “ड्रीम बिग, फ्लाई हाई” थीम पर आधारित रैम्प वॉक टैलेंट शो के माध्यम से नन्हें नर्सरी के बच्चों ने अपने भविष्य के सपनों को दिखाया। हैप्पी चिल्ड्रन, चले जैसे हवाएँ, तारे आसमान से, जंगल डांस, प्रॉप डांस से सारे दर्शक भाव विभोर हुए।

इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति “वीर भूमि – ये देश है वीर जवानों का”, वंदे मातरम, झांसी की रानी ने राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत को शानदार तरीके से बच्चों ने प्रस्तुत कर दर्शकों को जोश से भर दिया। कांतारा, युगमंथन, नटराज स्तुति, छत्तीसगढ़ी नृत्य जैसी प्रस्तुतियों ने भारतीय सांस्कृतिक विरासत की समृद्ध झलक प्रस्तुत की वहीं सजदा नृत्य की प्रस्तुति के साथ वातावरण आध्यात्मिक तरंगों से गूंज उठा। विचारोत्तेजक नाटक “माय स्कूल – व्हेयर माइंड्स ब्लूम” ने विद्यालय के पोषक शिक्षण परिवेश को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। हेड बॉय फ़राज़ अहमद एवं हेड गर्ल अदिति नायक ने अपने प्रेरक उद्बोधन से विद्यार्थियों के जीवन में संस्कार, लीडरशिप, सेवा, मूल्यों और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर देते लोगों को जागरूक किया.

मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब ने विद्यालय के अनुशासन, शिक्षकों एवं मैनेजमेंट के टीम वर्क की सराहना करते हुए कहा, “यदि मेरे समय में जे बी विद्यालय होता, तो मैं अवश्य इसी विद्यालय में प्रवेश लेता। मेरे परिवार के बच्चे इस विद्यालय में पढ़ रहे हैं और मैने उनकी इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देखी। शिक्षकों ने उनमें ऐसा आत्म विश्वास, अभिव्यक्ति और व्यक्तित्व निखारा है कि मैं उन्हें कार्यक्रम में पहचान ही नहीं पा रहा था। “उन्होंने कहा कि तिल्दा के पालक भाग्यशाली हैं जिन्हें जे बी जैसा विद्यालय मिला है जो विद्यार्थी को हर तरीके से निखारने का काम कर रहा है। विद्यालय को आगे बढ़ते रहने और श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते रहने हेतु शुभकामनाएं दी।
मंत्री टंक राम वर्मा, के पुत्र पुष्पराज वर्मा,जो यू एस में लंबे समय के कार्य अनुभव के पश्चात अब छत्तीसगढ़ में अपनी सेवायें दे रहे हैं। उन्होंने बच्चों को ‘बेबी जिराफ’ की कहानी द्वारा पालकों, शिक्षको और बच्चों को सही दिशा में परिश्रम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे जीवन के संघर्षों को जीत कर सफलता प्राप्त कर सकें। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी, हिमांशु भारती ने कहा – जब रायपुर जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों की बात होती है तो जे बी स्कूल का नाम जरुर आता है।
इसके पहले प्राचार्या द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, गतिविधियों एवं भावी योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया गया।
इस अवसर पर बोर्ड एग्जाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कक्षा दसवीं से रिया पांडे को रु 15000, दृष्टि चंदानी को 10000, कक्षा बारवीं से कुनाल वर्मा को रु 25000, अर्चित मैती को रु 15000, सृजन कोलनकर को रु 15000, आयुष कुमार रे को रु 10000, पलक डोडवानी को रु 10000, गुंजन भिखवानी को रु 5000 आदि को जे बी संस्था द्वारा नकद पुरुस्कार राशी प्रदान कि गई lविद्यार्थियों को विविध क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उत्कृष्टता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान प्रबंधक श्रीकांत अग्रवाल द्वारा शाल ओढ़कर एवं स्मृति चिन्ह एवं विद्यार्थियों द्वारा बनाई कलाकृतियां प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में,ओम प्रकाश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, चन्द्रकला वर्मा राम पंजवानी, घनश्याम अग्रवाल डॉ एल.पी. साहु जन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

