Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़ज्वेलर्स दुकान में घुसकर संचालक की बेटी को गोली मारी

ज्वेलर्स दुकान में घुसकर संचालक की बेटी को गोली मारी

धमतरी में मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाश एक आभूषण दुकान में सरेआम फायरिंग कर फरार हो गए, माना जा रहा है कि बदमाश लूट के नियत से पहुंचे थे लेकिन वे, लूट को अंजाम नहीं दे पाए, और दुकान के संचालक पर हमला कर उसकी बेटी पर फायरिंग कर दिए। फायरिंग एयर पिस्टल की गई है। नमस्कार मैं हूं नबीला काजी,,

फायरिंग के बाद ज्वेलर्स की दुकान के पास लोगों की भीड़ लग गई। - Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ज्वेलर्स दुकान संचालक और उसकी बेटी पर हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 नकाबपोश हमलावर शॉप में घुसकर पहले पिता के सिर पर रिवॉल्वर की बट से हमला करते हैं। फिर बेटी पर फायरिंग कर दोनों आरोपी फरार हो जाते हैं..। पिता और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

बताया जा रहा है कि, पावर हाउस के सामने बरडिया आभूषण के नाम से दुकान संचालित है.. साथ ही घर भी है। हमले शाप पर पर जब गोली चली तो आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए । गोली लगाने से पिता भंवर बरडिया और बेटी नैना बरडिया खून से लथपथ हो गए थे..। पुलिस को रात करीब 8:40 बजे के आसपास सूचना मिली की पावर हाउस के सामने फायरिंग हुई है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई । पता चला कि दो अज्ञात नकाबपोश लड़कों ने एंट्री की पहले पिता के सिर पर रिवॉल्वर की बट से हमला किया फिर बेटी पर फायरिंग कर दोनों आरोपी फरार हो गए.. चुकि लडकी के पैर में छर्रे के निशान मिले हैं। इसलिए शुरुआती जांच में फायरिंग एयर गन से होने की आशंका है।

सरेआम गोली चलने की वारदात के बाद पावर हाउस इलाके के लोग दहशत में है. वही पुलिस इलाके की घेरा बंदी कर आरोपियों की तलाश करती रही,देर रात घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया।शुरुआती जांच में लग रहा है कि लूटपाट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया गया है । हालांकि लूटपाट हुई नहीं है ऐसे में हर एंगल से जांच की जा रही है।धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार का कहना की नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से आए थे लेकिन वे कामयाब नही हो पाए पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है .जल्द ही आरोपी पकड़े जाएगे..

बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश पैदल चलकर दुकान में पहुंचे थे। और फायरिंग करने के बाद वे  पैदल ही भाग गए ।ऐसे में इस बात की  चर्चा है कि आरोपी बाहरी नहीं बल्कि शहर या आसपास के ही रहने वाले हैं। ब्यूरो रिपोर्टVCN टाइम्स धमतरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments