झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप VCN टाइम्स पर पढ़ रहे हैं.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन अब नहीं रहे. झारखंड के ‘गुरुजी’ या ‘दिशोम गुरु’ के नाम से फेमस शिबू सोरेन का आज निधन हो गया ने शिबू सोरेन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 4 अगस्त को 2025 को आखिरी सांस ली. उनकी उम्र 81 साल थी. वह लंबे वक्त से सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट थे. जैसे ही उनके निधन की खबर आई, झारखंड समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. वह जेएमएम यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक थे और अलग झारखंड आंदोलन के अगुआ थे. अब सवाल है कि आखिर शिबू सोरेन का निधन कैसे हो गया, आखिर उन्हें हुआ क्या था, वह कब से दिल्ली के अस्पताल में एडमिट थे?
दरअसल, झारखंड के ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन का निधन एक तरह से झारखंड की सियासत के एक युग का अंत है. आज सुबह 8.48 बजे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका निधन हुआ. वह नेफ्रोलॉजी विभाग में भर्ती थे. वह तीन बार के सीएम रह चुके थे. वह काफी दिनों से बीमार थे. शिबू सोरेन लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 19 जून 2025 से भर्ती थे. उनकी मृत्यु की खबर ने झारखंड की राजनीति और आदिवासी समाज में शोक की लहर दौड़ा दी है. उनके निधन पर बेटे हेमंत सोरेन ने दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मैं आज शून्य हो गया है. गुरुजी हमसबको छोड़कर चले गए.
जै