रायपुर। छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ईडी ने शनिवार को मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को रायपुर के स्पेशल ईडी कोर्ट में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने 10 मई तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड आईएएस अफसर अनिल टुटेजा 6 मई तक रिमांड पर रहेंगे।