बलरामपुर-छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई. इस दौरान बाइक चला रहे युवक को एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया.युवक की लाश ट्रक के सामने हिस्से में फंसी रही मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है ..
मिली जानकारी के अनुसार रामानुज के चाकी गांव के रहने वाले लालू से 36 साल पत्नी निशा के साथ शादी में शामिल होने गए थे .वहां से बीती की रात अपनी बाइक से पति-पत्नी बलरामपुर रामानुज मुख्य मार्ग से अपने घर चक्की लौट रहे थे .रामानुजगंज वाईड्राइफ नगर मुख्य मार्ग पर महावीर गंज धान संग्रहण केंद्र के पास पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दोनों को टक्कर मार दी, ट्रक की टक्कर के बाद निशा बाइक से दूर जाकर गिरी जबकि लालू सिंह ट्रक के बोनट में ही फस गया. ड्राइवर ने पति पत्नी को बचाने के लिए ट्रक को नहीं रोक लल्लू सिंह को ट्रक से 1 किलोमीटर घसीटते ले गया गंभीर चोट और ज्यादा खून बहने की वजह से लल्लू सिंह की मौत हो गई
बलराम पुलिस अधीक्षक वैभव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ट्रक को जप्त कर लिया गया है आरोपी ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप जाएगा