कहा आपके नाम से चिट्ठी लिखकर जाउंगा, एसपी बोले कानून अपने हिसाब से काम करेगा
रायपुर। पिछले दिनो विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शन में शामिल रहे रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने पुलिस वालों के साथ झूमाझटकी की,इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होते रहा। पुलिस वालों ने उनके खिलाफ शासकीय सेवा ेमें बाधा के नाम पर एफआईआर करवायी थी।
लेकिन ढेबर ने इसे उनके खिलाफ जानबूझकर साजिश करार दिया कहा कि राजनीतिक प्रदर्शन में यह सब होना तो सामान्य बात है,सैकड़ों-हजारों लोग प्रदर्शन में शामिल थे और पुलिस द्वारा रोके जान के दौरान धक्का मुक्की होना भी स्वाभाविक है फिर उन्ही के नाम से एफआईआर क्यो?
रायपुर एसपी से मिलने वे आज कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे थे।काफी तल्ख अंदाज में कहा कि मैं बहुत आहत हूं। अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।आपके नाम चिट्ठी लिखकर जाऊंगा। इसके जवाबदार आप होंगे। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय व कांग्रेस पार्षद उनके साथ थे। एसपी ने कहा कि कानून अपने हिसाब से काम करेगा किसी के दबाव में कोई एफआईआर नहीं हुआ है।