तखतपुर टेकचंद कारड़ा
बिलासपुर जिले के तखतपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया.आत्मानंद स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही वैन में आग लग गई, जिस समय यह घटना हुई उस समय गाड़ी में आधा दर्जन बच्चे बैठे हुए थे ;आग लगने के बाद वैन में बेठे बच्चों के बीच अफरा तफरी मच गई, सभी बच्चों को वैन से सुरक्षित निकाल लिया गया जिससे सभी बच्चे बाल बाल बच गए, लेकिन एक छात्रा आगमें झुलस गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे के बाद चालक वैन को छोड़कर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे रोज की तरह वैन में सवार होकर स्कूल जा रहे थे. जब वैन गुरुद्वारा रोड ताम्रकर ज्वेलर्स के पास पहुंची तभी अचानक आग लग गई।आग लगते ही के वैन के अंदर बच्चों के बीच अफरा तफरी मच गई वैन में लगी आग को देख लोग वैन की तरफ दौड़े और पानी डालकर आग को बुझाने में लग गए इसी बीच जलती वैन के अंदर बैठे सभी बच्चो को किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाला गया,इनमें से एक बच्ची आराध्या केसरवानी आग में झुलस जाने से घायलहो गई जिसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.. , इस हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया; उधर पुलिस को जब हादसे की जानकारी मिली तो थाना प्रभारी से साहू दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने वन को जप्त कर लिया है