बिलासपुर-छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के तखतपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों के दो गुटों में जमकर विवाद हो गया.इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे भी चले इस हमले में एक छात्र घायल हो गया है. जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया है. लेकिन टीआई अनिल अग्रवाल ने बच्चों के मारपीट में केस दर्ज नहीं होने की बात कही है। ब्जनकारी के मुताबिक तखतपुर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में गुरुवार को क्लास चल रही थी दोपहर में लंच होने पर बच्चे परिसर में घूम रहे थे. इसी बीच अचानक दो छात्रों के बीच विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया।
स्कूल परिसर में विवाद और मारपीट मारपीट होते देख शिक्षकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और मामले को शांत कराया.जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों के छात्रों को समझाने थाने ले आई। थाना पहुंचने के बाद टी आई अनिल अग्रवाल ने बच्चों का विवाद बताकर FIR दर्ज करने से मना कर दिया …जिससे नाराज पेरेंट्स भी थाने पहुंच गए. टीआई अग्रवाल ने कहा कि नाबालिग पर FIR करने का प्रावधान नहीं है फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
प्रत्यक्ष दर्शियों छात्रों ने बताया कि दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद विवाद इतना बढ़ गया की लाठी डंडे और पाइप निकल गए, फिर एक दूसरे पर वार करने लगे, स्थिति को देख ऐसा लग रहा था मानो पहले से ही मारपीट की तैयारी कर छात्र पाइप और लाठियां लेकर आए थे। इस हमले में एक छात्र घायल हो गय