Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़तरपोंगी टोल प्लाजा पर NSUI ने किया चक्का जाम,टोल प्लाजा में बाहरी...

तरपोंगी टोल प्लाजा पर NSUI ने किया चक्का जाम,टोल प्लाजा में बाहरी लोगों की भर्ती का किया विरोध

रायपुर-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तरपोंगी टोल प्लाजा पर रविवार को छात्र संगठन NSUI ने चार सूत्रीय मांगों को जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सडक पर बैठकर उन्होंने चक्का जाम कर दिया इस दौरान प्रदर्शन कारियो  ने सरकार प्रदर्शन में NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-युवा कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए।

NSUI के द्वरा मांग करते हुए कहा कि CG 04 पासिंग वाहनों से टोल टैक्स हटाया जाए। रायपुर जिले की सीमा में स्थानीय वाहनों से टोल वसूली को NSUI ने अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे तुरंत खत्म करने की मांग करते कहा की छात्रों के लिए स्टूडेंट टोल पास की सुविधा मिले । रोज़ाना रायपुर आकर पढ़ने वाले छात्रों को टोल टैक्स में छूट देने या पूरी तरह माफ की जाए छात्र संगठन ने कहा टोल कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है उसे  रोका जाए और सीनियर सिटीजन ,नागरिकों और महिलाओं से दुर्व्यवहार की घटनाओं को रोकने के लिए टोल स्टाफ को प्रशिक्षण देने और सख्त कार्रवाई की मांग की गई। संगठन के द्वरा  टोल प्लाजा में बाहरी लोगों की भर्ती का विरोध करते हुए स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की गई।

प्रदर्शन के दौरान NSUI प्रदेश अध्क्ष नीरज पांडेय ने कहा यह केवल टोल टैक्स की लड़ाई नहीं है, बल्कि उन छात्रों की आवाज़ है जो रोज़ सफर करते हैं, उन नागरिकों की जिनसे दोहरी टैक्स वसूली हो रही है, और उन युवाओं की जिन्हें अपने ही क्षेत्र में रोजगार नहीं मिल रहा। NSUI जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रखेगा।”

NSUI रायपुर जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि यह छात्रों, युवाओं और आम जनता की आवाज़ है। अगर हमारी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो यह आंदोलन और उग्र होगा और जिले के अन्य हिस्सों में भी फैलाया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान अमित शर्मा, हेमंत पाल, राजा देवांगन, विशाल कुकरेजा, कुणाल दूबे, विकास राजपूताना, हरिओम तिवारी, शिवांक सिंह, वैभव मुजेवार, श्रेयांश परघनीया, संयम सिंह, गावेश साहू, अंकित शर्मा, आलोक सिंह, भूपेंद्र, सत्यदास, प्रिंस सहित अन् बड़ी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे। बियरो रिपोर्ट  VCN टाइम्स  रायपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments