छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक युवक ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की, आरोपी बर्थ डे बॉय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरावन का है। 8 जुलाई की रात मनीष चतुर्वेदी ने अपने दोस्तों के साथ सड़क पर अपना जन्मदिन मनाया था। इस दौरान 20 से ज्यादा लोग इकट्ठे हुए और दोस्तों संग मिलकर उसने तलवार से केक काटा।
बता दें कि इससे पहले भी बीच सड़क जश्न मनाने को लेकर कार्रवाई हुई है। हाल ही में डीएसपी की पत्नी ने कार की बोनट में जन्मदिन मनाया था, इससे पहले कांग्रेस नेताओं के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान सड़क पर जाम लग गया था। वहीं, रायपुर में महापौर के बेटे पर भी सड़क पर जन्मदिन मनाने को लेकर FIR हुई थी।
जिले के एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर हथियारों का प्रदर्शन अपराध है। ऐसी किसी भी गलत कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।