तिल्दा नेवरा शहर के वार्ड क्रमांक 19 के छोटे तालाब में एक अज्ञात युवक की तैरती हुई लाश मिली है.. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. लाश में चोट के निशान होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। टीआई मुकेश शर्मा ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25 साल है।लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है..
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम वार्ड 19 के छोटे तालाब के पास रहने वाले लोगों ने एक व्यक्ति की तैरती हुई लाश को देखा तो तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले लाश को तालाब से बाहर निकलवाकर शव का पंचनामा कराने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ..मृत युवक की उम्र लगभग 25 से 28 वर्ष बताई जा रही है, फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है…
बताया जा रहा है कि लाश से बदबू आ रही थी ,और उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी थे,, इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद उसे तलाब में फेंक दिया गया होगा..इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है..। युवक की मौत डूबने से हुई है या उसकी हत्या की गई है ?इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा..टी.आई मुकेश शर्मा ने बताया कि शव के शिनाख्त के लिए आसपास के गांवो के साथ पास के थानों को सूचना दे दी गई है..|